निचले स्तर पर क्रिकेट की शुरुआत में और देर न करें : वुड

लंदन । इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को डर है कि कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका से अगर अब भी निचले स्तर पर क्रिकेट की शुरुआत नहीं हुई तो नई प्रतिभाएं सामने नहीं आयेंगी। बुड ने कहा कि ऐसे में इंग्लैंड को भविष्य में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स या जो रूट जैसे बल्लेबाज शायद ही मिल पायें। वुड ने कहा कि अधिकतर लोग निचले स्तर पर खेल शुरु किये जाने के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इससे हमें इस खेल से जुड़ने वाले अगले स्टोक्स, रूट, आदि से वंचित नहीं होना चाहते हैं।’’ कोविड-19 महामारी के कारण क्रिकेट भी बेहद प्रभावित हुआ है। मार्च से ही इंग्लैंड में क्रिकेट गतिविधियां रुकी हुई हैं। यहां तक कि देश में लॉकडाउन नियमों में ढील दिये जाने के बाद भी निचले स्तर पर खेल नहीं हो पा रहा है। इससे पहले वुड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई में होने वाली तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला को लेकर जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में अभ्यास करने को ‘अजीब’ बताते हुए कहा था कि यह एक ‘साइंटिफिक फिल्म’ की तरह नजर आता है। इंग्लैंड का 30 सदस्यीय ट्रेनिंग ग्रुप आठ जुलाई से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला से पहले एजियास बाउल में जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में तैयारी कर रहा है। तीन मैचों की इस श्रृंखला के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी भी होगी जो कोरोना वायरस महामारी के कारण रुका हुआ है।

शेयर करें