दुनिया की बड़ी ऑटो मेकर कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के IPO का इंतजार भारत में बेसब्री हो रहा है. इस IPO को कई मायनों में काफी अहम माना जा रहा है. एक तो ये है कि मारुति सुसुकी के बाद पहली ऐसी कंपनी है जिसका IPO शेयर बाजार में आ रहा है. दूसरा इस IPO देश का सबसे बड़ा IPO भी कहा जा रहा है. तीसरी बात ये है कि हुंडई अपने देश के अलावा पहली बार किसी दूसरे देश में अपना IPO लेकर आ रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इस IPO लेकर किस तरह की अपडेट सामने आई है.
हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड का इश्यू साइज 27,870 करोड़ रुपए (लगभग 3.3 अरब डॉलर) का है. ये IPO आम लोगों के लिए 15 अक्टूबर को खुलेगा. IPO के लिए प्राइस बैंड 1,865-1,960 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई की भारतीय यूनिट एचएमआईएल ने बुधवार को अपने प्रस्तावित IPO की रूपरेखा पेश की. यह IPO 17 अक्टूबर को बंद होगा जबकि एंकर यानी प्रमुख निवेशक 14 अक्टूबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे. कंपनी ने कहा कि प्रस्तावित IPO पूरी तरह प्रवर्तक कंपनी हुंदै मोटर की तरफ से 14,21,94,700 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है.