पंजीयक आयुक्त कुलदीप शर्मा ने की विभागीय काम काज की समीक्षा

रायपुर :
सहकारिता एवं पंजीयक तथा सहकारी संस्थाएं के आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा ने आज विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर काम काज की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में जिला व संभाग के पंजीयक तथा मुख्य कार्यपालन अधिकरियो तथा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को धान खरीदी की पूर्व तैयारी के कड़े निर्देश दिए।
बैठक में सभी अधिकारी तथा बैंक को दी गयी जिम्मेदारी को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

आयुक्त श्री शर्मा ने कहा कि बारदानों की व्यवस्था, फड़, चबुतरा, पीने का पानी, किसानों के बैठने की छायादार व्यवस्था, धान की सुरक्षा हेतु पर्याप्त डनेज एवं तारपोलिन आदि की व्यवस्था सुश्चित रहे, किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जावे।

सभी समितियों में सीसीटीव्ही कैमरे लगाने के लिए उचित जगह का चयन किया जावे ताकि संपूर्ण परिसर कव्हर हो सके। ट्रायल रन के साथ-साथ सभी अग्रिम तैयारी पूर्ण करा लिया जाय। धान खरीदी नीति अनुसार स्टेक लगाए जावें। सभी समितियों हेतु उचित संख्या में ही टोकन जारी किए जावें ताकि अव्यवस्था की स्थिति निर्मित न हो। विगत वर्षों के अनुभव को देखते हुए बारिश आदि जैसी विपरीत प्राकृतिक स्थिति निर्मित होने पर अव्यवस्था उत्पन्न न हो इसकी अग्रिम तैयारी सुनिश्चित करें। विगत अनुभवों को संज्ञान में लेते हुए राशि की उचित व्यवस्था हेतु सभी बैंकों में उपलब्ध माइक्रो एटीएम समितियों को उपलब्ध कराते हुए किसानों को इससे राशि आहरण की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

धान खरीदी के पूर्व सभी अधिकारी समितियों में भ्रमण कर व्यवस्था को देखें तथा किसी भी प्रकार की कमी संज्ञान में आने पर उचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। कोई भी अधिकारी धान खरीदी के मध्य अनावश्यक अवकाश पर नहीं रहेंगे साथ ही मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करेंगे।

शेयर करें