किलिमंजारो फतह की राह हुई आसान, सीएम साय के एक फोन ने बढ़ाया ऑटो चालक की बेटी निशा का मनोबल

 

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रहने वाली निशा यादव को एक फोन कॉल आती है, जिसमें उनसे पूछा जाता है कि क्या वे माउंट किलिमंजारो पर चढ़ाई करना चाहेंगी, और खर्च की चिंता न करने के लिए कहा जाता है। यह सुनकर निशा हैरान रह जाती हैं और पूछती हैं कि कॉल करने वाला कौन है। तब सामने से आवाज आती है, “मैं विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री बोल रहा हूं।” निशा को विश्वास नहीं होता, लेकिन जब मुख्यमंत्री ने उन्हें पूरी जानकारी दी और कहा कि उन्हें अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

मुख्यमंत्री ने किआ हौसला बुलंद

मुख्यमंत्री ने निशा को आश्वासन दिया कि छत्तीसगढ़ की हर बेटी के सपनों को पूरा करना उनकी जिम्मेदारी है और राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है। इस समर्थन को सुनकर निशा की खुशी और भी बढ़ गई। उन्हें यह सोचकर भी आश्चर्य हुआ कि बिना किसी आवेदन या अनुरोध के मुख्यमंत्री ने उनके सपने को साकार करने की पहल की है। यह उनके लिए एक प्रेरणा का स्रोत बन गया है।

निशा का लक्ष्य माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराना है, और अब उन्हें विश्वास है कि वे अपने इस सपने को पूरा कर सकेंगी। मुख्यमंत्री के समर्थन ने उन्हें नई ऊर्जा और आत्मविश्वास दिया है। अब निशा अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए और भी अधिक प्रेरित हैं और उन्हें उम्मीद है कि वे अपने सपने को साकार कर सकेंगी।

 

शेयर करें