महाराष्ट्र में महायुति और झारखंड में BJP की वापसी के संकेत, UP में SP को लग सकता है झटका

देश के दो राज्यों में विधानसभा चुनाव और यूपी समेत चार राज्यों की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आएं हैं। एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि झारखंड में भी भाजपा+ को झामुमो+ के मुकाबले ज्यादा सीटें मिल रही है। अगर यूपी में उपचुनाव की बात करें तो, यहां भी भाजपा+ अन्य दलों से आगे है। झारखंड में टाइम्स नाउ-जेवीसी के अनुसार राज्य की सत्ताधारी दल झामुमो+ को 38 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं भाजपा+ 42 यानी बहुमत का आंकड़ा मिल रहा है। जबकि एक सीट अन्य को मिलती दिख रही है। महाराष्ट्र में एसएएस के एग्जिट पोल में महायुति 127-135, एमवीए को 147-155 और अन्य को 10-13 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। टाइम्स नाऊ जेवीसी के एग्जिट पोल में महायुति 150-167, एमवीए को 107-125 और अन्य को 13-14 सीटें मिलने का अनुमान है।

शेयर करें