कांग्रेस चुनावी राज्यों में पार्टी के प्रदर्शन की करेगी समीक्षा, 29 नवंबर को होगी मैराथन बैठक

नई दिल्ली । कांग्रेस हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा करने 29 नवंबर को मैराथन बैठक आयोजित करेगी। यह बैठक संसद के चालू सत्र के दौरान हागी। इसमें अडाणी मुद्दे पर सरकार को घेरने पर भी चर्चा की जाएगी। बैठक में हरियाणा और महाराष्ट्र में पार्टी की हार की समीक्षा भी होगी। इसके साथ दिल्ली में होने वाले चुनावों के लिए गठबंधन की तैयारियों और संभावनाओं के साथ-साथ अगले साल बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा होगी।

शेयर करें