जिसे IPL में नहीं मिला था मौका, वही बना भारत का सबसे तेज T20 शतकधारी

 

26 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में जो किया है, उसे कहते हैं करारा जवाब. ये जवाब गुजरात के बल्लेबाज उरविल पटेल ने IPL फ्रेंचाइजियों को दिया है, जिन्होंने उन्हें ऑक्शन में खरीदने से हाथ खड़े लिए. उरविल ने गुजरात की ओर से खेलते हुए त्रिपुरा के खिलाफ सिर्फ 28 गेंदों पर शतक जड़ा है. ये T20 क्रिकेट में किसी भारतीय के बल्ले से निकला सबसे तेज शतक है. वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में ओवरऑल ये दूसरा सबसे तेज T20 शतक रहा.

1 गेंद से बचा वर्ल्ड रिकॉर्ड

T20 में सबसे तेज शतक ठोकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड इस्तोनिया के साहिल चौहान के नाम है, जिन्होंने साइप्रस के खिलाफ सिर्फ 27 गेंदों पर ये कारनामा किया था. यानी सिर्फ 1 गेंद से उरविल उनका रिकॉर्ड तोड़ने से बच गए. उरविल से पहले भारतीय रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम था, जिन्होंने 30 गेंदों पर ये कारनामा किया था.

उरविल पटेल बने T20 में सबसे तेज शतक ठोकने वाले भारतीय

सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में गुजरात की टीम रनचेज करने के लिए उतरी, उसकी ओर से उरविल पटेल ने ओपनिंग की और रिकॉर्डतोड़ शतक जड़ दिया. उनकी कुल इनिंग 35 गेंदों की रही, जिसमें उन्होंने 322 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट, 12 छक्के और 7 चौके के साथ नाबाद 113 रन बनाए. इसी पारी की 28वीं गेंद पर उन्होंने अपने तूफानी शतक की स्क्रिप्ट लिखी. ये उरविल के T20 करियर का पहला शतक भी है.

शेयर करें