स्टेट बैंक की होम लोन को लेकर नई योजना

मुंबई। भारी सुस्ती से जूझ रहे रियल एस्टेट सेक्टर में जान फूंकने के लिए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने एक अनोखी स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम के तहत अगर होमबायर्स को निर्धारित समय पर मकान का पजेशन नहीं मिल पाता है तो बैंक ग्राहक को पूरा प्रिंसिपल अमाउंट लौटा देगा। यह रिफंड स्कीम तबतक मान्य होगी, जबतक बिल्डर को ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट (ओसी) नहीं मिल जाता। रेशिडेंशल बिल्डर फाइनैंस विद बायर गारंटी स्कीम नामक इस स्कीम के तहत अधिकतम 2.5 करोड़ रुपए कीमत के मकान के लिए होम लोन मिल सकता है। इसमें बैंक के शर्तों का पालन करने वाले बिल्डर को भी 50 करोड़ रुपए से लेकर 400 करोड़ रुपए तक का लोन मिल सकता है। एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने बताया, जिस स्कीम को हमने लॉन्च किया है, उसका रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ उन मकान खरीदारों पर पर बड़ा असर पड़ेगा, जो मकान का पजेशन न मिलने के कारण परेशानी में फंस जाते हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *