मुख्यमंत्री ने सरना एथनिक रिसार्ट बालाछापर का किया लोकार्पण

जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल से आज जशपुर जिले के स्वदेश दर्शन योजना अंतर्गत भारत सरकार के ट्रायबल टूरिज्म सर्किट के अंतर्गत 13 करोड़ 10 लाख की लागत से निर्मित सरना एथनिक रिसाॅर्ट बालाछापर (ट्रायबल टूरिज्म सर्किट ) का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत एवं मंत्रीगण उपस्थित थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 20 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जशपुर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर हादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक बालाजी राव, सीईओ जिला पंचायत के.एस.मण्डावी, डीएफओ कृष्ण जाधव, एसडीएम जशपुर दशरथ सिंह राजपूत, पर्यटन अधिकारी आशीष वर्मा, डिप्टी कलेक्टर आर.एन.पाण्डेय, सहस्त्रांशु पाठक, अजय गुप्ता, मोनू विश्वकर्मा, शामिल हुए।
जशपुर से लगे बालाछापर गांव में स्थानीय परिवेश को दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ सरना एथनिक रिसाॅर्ट (ट्रायबल टूरिज्म सर्किट ) के निर्माण किया गया। यह निर्माण कार्य साढ़े चार एकड़ रकबे में कराया जा रहा है। जहां जशपुर जिले के पुरातत्व, कला-संस्कृति एवं आदिवासी जीवन शैली की अद्भूत छटा देखने को मिलेगी। मुख्य द्वार के पीलर पर जशपुर के हर्राडीपा शैली की पत्थर मूर्तियां लगाई गई है।
यहां लैण्डस्केप तथा ओपन एमपी थिएटर सहित ईको लग हट्स का निर्माण कराया गया है। जशपुर जिले के पुरातात्विक स्थल पर विद्यमान पत्थर की मूर्तियों को ध्यान में रखते हुए उसी शैली में पत्थर की मूर्तियां बनाई गई है। जिसे मुख्यद्वार पर लगाया गया है। भारत सरकार के स्वदेश दर्शन योजना के तहत् भारत सरकार का उपक्रम टेली कम्यूनिकेश्न कंन्सलटेंट इंडिया लिमिटेड नई दिल्ली द्वारा इसका निर्माण किया गया है। उल्लेखनीय है कि बालाछापर में 1.65 हेक्टेयर निर्मित किये गए एथनिक रिसोर्ट का किया गया है। रिसाॅर्ट में 6 कॉर्टेज, 10 क्राफ्ट हट, एक कैफेटेरिया, 1 एम्फीथिएट, 3 टेंट प्लेटफॉर्म सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था पर्यटकों के लिए की गयी है। 01 नवम्बर से रिसाॅर्ट में बुकिंग प्रारंभ कर दी गई है।

शेयर करें