इयोन मोर्गन का अर्धशतक, कोलकाता ने बनाए 191 रन

दुबई । आईपीएल 20 – 20 के एक मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट खोकर 191 रन का विशाल स्कोर बनाया। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर कोलकाता को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहला विकेट दूसरी गेंद पर गिर गया, जब नीतीश राणा को बिना कोई रन बनाए जोफ्रा आर्चर ने संजू सैमसन के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी ने मिलकर 72 रन जोड़ते हुए स्कोर 73 रन तक पहुंचाया। गिल राहुल तेवतिया की गेंद पर जोस बटलर द्वारा कैच कर लिए गये। उन्होंने 24 गेंदों में छह चौके की सहायता से 36 रन बनाए। सुनील नरेन को राहुल तेवतिया ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच करा दिया। वह खाता भी नहीं खोल सके। राहुल त्रिपाठी ने 34 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की सहायता से 39 रन बनाए। उन्हें श्रेयस गोपाल की गेंद पर रॉबिन उथप्पा ने लपक लिया। दिनेश कार्तिक बिना कोई रन बनाए राहुल तेवतिया की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे। इसके बाद आंद्रे रसेल और इयोन मोर्गन ने मिलकर मैदान में चारों तरफ बाउंड्री लगाते हुए 16वें ओवर तक स्कोर 144 रन तक पहुंचा दिया। रसेल कार्तिक त्यागी की गेंद पर सब्सीट्यूट द्वारा कैच आउट कर दिए गए। उन्होंने 11 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के की सहायता से 25 रन बनाए। पैट कमिंस को भी कार्तिक त्यागी ने संजू सैमसन के हाथों कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। कमिंस ने 11 गेंदों में एक छक्के की सहायता से 15 रन बनाए। इयोन मोर्गन 35 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्के की सहायता से 68 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान की तरफ से राहुल तेवतिया ने तीन, कार्तिक त्यागी ने दो, जोफ्रा आर्चर और श्रेयस गोपाल ने 1 – 1 विकेट लिए।

शेयर करें