निशानेबाजी अकादमी को पटरी पर लाने का प्रयास कर रहे नारंग

नई दिल्ली । निशानेबाज गगन नारंग सिकंदराबद स्थित निशानेबाजी अकादमी ‘गन फोर ग्लोरी’ फिर पटरी पर लाने में लगे हैं। पिछले महीने भारी बारिश के कारण सिकंदराबाद की निशानेबाजी अकादमी में पानी घुसने के बाद शुरू में अनुमान लगाया गया था कि राइफल और पिस्तौल सहित 1.3 करोड़ रुपये के उपकरण खराब हो गए पर सही समय पर मदद मिलने के बाद इस नुकसान को कम कर दिया गया है।
बाढ़ के बाद खराब स्थिति के बाद भी इस निशानेबाज ने हार नहीं मानी और उन्होंने उम्मीद जतायी की चीजें जल्द ही पटरी पर होंगी। उन्होंने कहा कि हमने वाल्थर और पारदिनी सेवा टीम को हैदराबाद बुलाया था। वे 10 दिनों के लिए तक यहां रहे और उन्होंने सभी हथियारों के खराब पुर्जे को बदल दिया और परीक्षण कर के बंदूकों को हमें सौप दिया।
उन्होने कहा कि मैं वाल्थर और पारदिनी की सेवा टीम से मदद मिलने का आभारी हूं। नुकसान की बात करें तो हमें इलेक्ट्रोनिक और निशानेबाजी प्रशिक्षण डाटा में 15 से 20 लाख का नुकसान हो रहा है। हम उसकी भरपाई करने की कोशिश कर रहे है। नारंग के मुताबिक गन फोर ग्लोरी की टीम में इस मामले में तेलंगाना सरकार से मदद मांगी है।

शेयर करें