दुबई । संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय दंपति ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ‘‘ड्राइव बाय विवाह समारोह’’ आयोजित किया।इसमें अतिथियों को कार में बैठकर शुभकामनाएं देनी थीं।खबर के अनुसार, केरल से ताल्लुक रखने वाले मोहम्मद जाजेम और अल्मास अहमद ने पहले निकाह किया और उसके बाद वे दुबई में अपने घर के बाहर बनाए गए फूलों के मेहराब के नीचे खड़े हो गए और इस प्रकार से उन्होंने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए विवाह समारोह आयोजित किया। परिवार के लोगों और मित्रों ने अपनी कारें दंपति के घर के बाहर रोकीं और उन्हें बधाइयां दीं। जाजेम ने कहा, हमने अपने मेहमानों से कहा कि वे कुछ पलों के लिए ठहरें ,अपनी शुभकामनाएं दें, तस्वीर खीचें और आगे बढ़ जाएं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने उन्हें कार से बाहर नहीं निकलने का आग्रह किया और जाम नहीं लगे, इसलिए आगे बढ़ते रहने को कहा। जाजेम और अल्मास दोनों ही यूएई में पले-बढ़े हैं। यद्यपि दुबई सरकार ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए आयोजनों की मंजूरी दी है लेकिन दंपति अपनी ‘ड्राइव बाय’ आयोजन की योजना पर कायम रहे। उन्होंने कहा कि उनके परिवार और दोस्तों ने इसे बहुत अच्छे तरीके से लिया।