पेनल्टी कार्नर पर ध्यान दे रहे गोलकीपर कृष्ण

नई दिल्ली । भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक ने कहा है कि वह अपने फुटवर्क और पेनल्टी कार्नर डिफेंस को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। टीम इस समय कोविड-19 महामारी के बीच बेंगलुरु में भारतीय खेल सुविधा में राष्ट्रीय कोचिंग शिविर में भाग ले रही है। कृष्ण ने कहा कि मुझे अपने फुटवर्क और पेनल्टी कार्नर को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करने का लक्ष्य दिया गया है। इसके साथ ही हम शूटआउट पर भी काम करते हैं और मुझे लगता है कि इस समय का उपयोग प्रतियोगिताओं से करना और अपने खेल के लिए मजबूत आधार बनाने के लिए यात्रा करना अहम है। भारतीय टीम के लिए इस साल कोई और टूर्नामेंट नहीं है ऐसे में यह शिविर काफी महत्वपूर्ण है। इस खिलाड़ी ने कहा कि यह अहम है कि हम हर सत्र में अपना 100 फीसदी हासिल करें। हम प्रशिक्षण सत्रों में तय करते हैं कि जिस तेजी से हम प्रयास करते हैं, वह उसी तरह हो जब हम खेलते हैं। खिलाड़ी यह भी तय कर रहे हैं कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी सुरक्षा उपायों का पालन किया जाए।

शेयर करें