डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट, विशेषज्ञ बोले- कुछ क्षेत्रों का संकट दूर होगा तो कुछ पर पड़ेगा बुरा असर

 

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से अमेरिकी डॉलर (American Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपये (Indian Rupee) में गिरावट आ रहीहै और यह 90 रुपये प्रति डॉलर का मनोवैज्ञानिक स्तर (Psychological level Rs 90 per dollar) तोड़ चुका है। विशेषज्ञों का कहना है कि रुपये की इस कमजोरी का मिश्रित असर दिखेगा। कुछ क्षेत्रों खासकर श्रम प्रधान निर्यात क्षेत्रों को इसका बड़ा फायदा मिल सकता है। वहीं, कई मोर्चों पर दबाव भी बढ़ेगा। आने वाले दिनों में पेट्रोल, डीजल से लेकर कई वस्तुओं एवं सेवाओं की कीमतें ब

 

शेयर करें