क्यों नहीं रोक पा रही टीम इंडिया ब्रीत्ज्के को? बल्लेबाज ने बताया असली कारण

 

क्रिकेट | रांची में हार के बाद साउथ अफ्रीका ने रायपुर में जबरदस्त पलटवार किया. इस टीम ने 359 रनों के लक्ष्य को चार गेंद पहले भेदा. साउथ अफ्रीका की जीत में एडेन मारक्रम ने शानदार शतक लगाया लेकिन इसके साथ-साथ मैथ्यू ब्रीत्ज्के ने भी ऐसी पारी खेली जिसने साउथ अफ्रीका को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. ब्रीत्ज्के ने उस मुकाबले में 64 गेंदों में 68 रन बनाए. रांची वनडे में भी इस खिलाड़ी ने 80 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली थी. सवाल ये है कि पहली बार भारत आए ब्रीत्ज्के आखिर कैसे भारतीय गेंदबाजी को इतनी आसानी से खेल रहे हैं. ब्रीत्ज्की ने विशाखापत्तनम वनडे से पहले खुद इसकी वजह बताई|

ब्रीत्ज्के बोले- भारत की पिच हैं शानदार

विशाखापत्तनम में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ब्रीत्ज्के ने कहा कि वो भारत

 

शेयर करें