प्रभास की अगली फिल्म साल 2026 की शुरुआत में रिलीज की जाएगी. यूं तो इस साल उनकी एक भी फिल्म नहीं आई है, पर शुरुआत ‘द राजा साब’ से करने वाले हैं. जब उनकी थलपति विजय के करियर की आखिरी फिल्म से टक्कर होगी. हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि प्रभास की दो फिल्में कंफर्म अगले साल आ रही है |जबकि, एक पिक्चर का उन्होंने कुछ वक्त पहले ही काम शुरू कर दिया है. संदीप रेड्डी वांगा की SPIRIT के लिए माहौल भी तगड़ा बना हुआ है. फिल्म में कई बॉलीवुड एक्टर्स की एंट्री की खबरें भी हैं. इसी बीच जानिए फीस के मामले में प्रभास ने कैसे सबको पीछे छोड़ दिया है?
प्रभास साउथ के उन सुपरस्टार्स में से एक हैं, जिनकी फिल्मों का सक्सेस रेट जबरदस्त रहा है. बाहुबली के बाद से ही उन्हें लगातार कई बड़ी फिल्में मिल रही हैं. साथ ही वो कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहते हुए तगड़ी फीस भी वसूल चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं रणबीर कपूर इस वक्त 4000 करोड़ी ‘रामायण’ के लिए जितना पैसा ले रहे हैं, प्रभास ने 300 करोड़ी SPIRIT से उससे कई ज्यादा फीस ले ली है. जिसके चलते वो चर्चा का विषय बने हुए हैं. पर बड़ा सवाल यह है कि क्या आदिपुरु