बिलासपुर । त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 अंतर्गत अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की आज 9 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक अंतिम तिथि थी। इस तिथि तक जिला पंचायत सदस्य के 18 अभ्यर्थियों ने अभ्यर्थिता से नाम वापस लिया। नाम वापसी के पश्चात निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार की गई और रिटर्निंग अधिकारी कलेक्टर डॉ.संजय अलंग द्वारा अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह का आबंटन किया गया।
जिन अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया, उनकी सूची इस प्रकार है
जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-3 बिल्हा के अभ्यर्थी विरेन्द्र गौरहा (प्रकाश) और अमितेश राय, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-5 बिल्हा के अभ्यर्थी ज्वाला प्रसाद कौशिक, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-6 तखतपुर के अभ्यर्थी डॉ.देवी प्रसाद डडसेना, उमेंद जायसवाल, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-8 तखतपुर के अभ्यर्थी अनिता बाई यादव, सुषमा टोडर, संगीता निर्मलकर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-9 तखतपुर के अभ्यर्थी अंकित श्रीवास, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-10 मस्तूरी की अभ्यर्थी कल्याणी बाई साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 मस्तूरी के अभ्यर्थी मनोज खरे, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-13 मस्तूरी के अभ्यर्थी विशंभर खूंटे, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-14 मस्तूरी की अभ्यर्थी फूलबाई साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-17 कोटा के अभ्यर्थी प्रेमहित यादव, संदीप कुमार शुक्ला और हीरालाल नेताम तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-22 मरवाही के अभ्यर्थी बूंद कुंवर सिंह मार्को और हेमवंत वाकरे ने अभ्यर्थिता से नाम वापस लिया।