फेमस हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने अपने बेटे के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। लगभग 2 महीने पहले बेटे को जन्म दिया था। सपना की इस क्यूट तस्वीर पर बेहद प्यार आ रहा है। फैन्स सपना की इस तस्वीर पर बेहद प्यारे कॉमेंट्स कर रहे हैं। सपना चौधरी ने बिल्कुल अलग ही शायराना अंदाज में इस तस्वीर को शेयर किया है। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘हज़ारों साल नर्गिस अपनी बेनूरी पे रोती है। बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदावर पैदा।’ इस तस्वीर में सपना अपने बेटे को प्यार से गोद में लिए दिखाई दे रही हैं। बता दें कि सपना चौधरी ने इसी साल जनवरी के महीने में हरियाणवी सिंगर, राइटर और मॉडल वीर साहू से कोर्ट मैरिज कर ली थी। सपना और वीर की शादी के बारे में भी फैन्स को काफी बाद में पता चला था। हरियाणा और पश्चिमी यूपी में सपना पहले ही काफी पॉप्युलर थीं लेकिन टीवी रिऐलिटी शो ‘बिग बॉस’ में आने के बाद पूरे हिंदुस्तान में सपना के फैन्स बन गए हैं।





