शमी इसलिए उतरे फटे जूते पहनकर : वॉर्न

सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के दिन-रात्रि टेस्ट मैच में फटे हुए जूते पहनकर गेंदबाजी करने का कारण बताया है। शमी जब मैदान में गेंदबाजी करने उतरे तो उनके बाएं पैर के जूते में आगे की तरफ छेद था। इसपर वॉर्न ने कहा कि शमी के बाएं पैर को ज्यादा जगह की जरूरत होती है, जब तेज गेंदबाज अपने हाई आर्म एक्शन को पूरा करता है। इसलिए, उनकी गेंदबाजी पर कोई नकारात्मक प्रभाव ना पड़े, इस वजह से शमी के जूते में छेद किया गया था। उन्होंने कहा कि उस छेद की वजह से ही शमी का बांयां पैर पूरी तरह से फ्री रहता है, जब वह गेंदबाजी के लिए दौड़ते हैं और इससे वह अपनी गेंद को सही तरीके से फेंक पाते हैं।’ शमी को एडिलेड टेस्ट मैच की दूसरी पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की एक गेंद कलाई पर लगी थी जिसके कारण वह आगे बल्लेबाजी नहीं कर पाये।

शेयर करें