प्रज्ञान होंगे आईपीएल संचालन परिषद में आईसीए प्रतिनिधि

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेटर संघ (आईसीए) ने पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा को आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) संचालन परिषद के लिये अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। अब तक पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सुरिंदर खन्ना आईसीए का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। बीसीसीआई के संविधान के अनुसार आईसीए को प्रत्येक वर्ष आईपीएल संचालन परिषद (जीसी) में अपने एक सदस्य को भेजना होता है। आईसीए के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ने कहा, ‘‘हां, आईसीए निदेशकों ने ओझा को आईपीएल संचालन परिषद के लिये नामांकित किया है।
साथ ही कहा कि अपने एक साल के कार्यकाल के दौरान खन्ना ने बहुत अच्छा काम किया था पर हम सभी को सेवाएं देने का काम कर रहे हैं।’’ प्रज्ञान ने इसी साल फरवरी में अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लिया था। आईसीए के निदेशकों के बोर्ड ने 19 दिसंबर को अपनी आम सालाना बैठक के बाद यह फैसला लिया और इस संबंध में एक घोषणा भी की। जिसके तहत सदस्यों ने निदेशकों के बोर्ड को आईपीएल जीसी के लिये सदस्य नामांकित करने के लिये अधिकृत किया था और आईसीए बोर्ड ने हितों के टकराव के किसी भी संभावित मामले को ध्यान में रखकर विचार विमर्श के बाद ओझा को अपना प्रतिनिधित्व करने के लिये चुना।’’

शेयर करें