बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी फिल्म ‘धमाका’ में अपने किरदार केकी फोटो साझा की। इस फोटो में अभिनेता लंबे लहराते बाल, पढ़ने वाले चश्मे और एक फॉर्मल सूट में नजर आ रहे हैं। उनकी शर्ट पर खून के धब्बे हैं। इस फोटो के साथ कार्तिक ने कैप्शन लिखा कि “मिलिए अर्जुन पाठक से हैशटैग धमाका।” यह फिल्म एक समाचार चैनल के कामकाज पर आधारित है। बता दें कि इस फिल्म के साथ कार्तिक आर्यन ने थ्रिलर शैली में काम करने की कोशिश की है। वह एक पत्रकार की भूमिका में हैं, जो मुंबई में आतंकी हमले का लाइव प्रसारण कवर करता है। इस फिल्म को राम माधवानी ने निर्देशित किया है। वहीं, इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला और माधवानी द्वारा निर्मित किया गया। इस फिल्म की को-प्रोड्यूसर अमिता माधवानी हैं।





