मेलबोर्न । आस्ट्रेलिया में चल रहे पहले टेस्ट मैच में भारत को पराजय का सामना करना पड़ा वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच पर अपने टीम के खिलाड़ियों से भारत को हल्के में न लेने की अपील करते हुए कहा कि पहले टेस्ट की दूसरी पारी में टीम ने भारत को बेशक 36 रन पर ऑल आउट कर दिया हो लेकिन भारत को कम नहीं आंका जा सकता। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम भारत के खिलाफ सीरीज में 1-0 बढ़त के बावजूद आराम से खेलने का जोखिम नहीं उठा सकती है। उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम में दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऋषभ पंत जैसे खतरनाक बल्लेबाज शामिल हो सकते हैं जो केवल अच्छा प्रदर्शन ही नहीं बल्कि सकारात्मक भरा खेल भी खेलते हैं। अगर हम भारतीय खिलाड़ियों को थोड़ा सा भी मौका देंगे तो वे उस मौके को पूरी तरह से लपक लेंगे।’
उन्होंने कहा, ‘हमें पता है कि हमने पहला टेस्ट मैच बहुत अच्छे से जीत लिया है लेकिन पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टंप्स के दौरान हम टेस्ट मैच को जीतने के लिए एक कठिन लड़ाई में थे और दूसरे टेस्ट मैच में भी हम इसी तरह के रवैये को लेकर उतरेंगे।’ पेन ने यह कहा कि अगर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच में भी एडिलेड टेस्ट मैच जैसे प्रदर्शन को दोहरा दिया तो भारत के लिए स्थिति बहुत मुश्किल हो जाएगी और वो भी बायो बबल जैसी स्थिति में। उन्होंने कहा, ‘अगर आप जीत रहे हो बायो बबल में रहना थोड़ा आसान है।’ उन्होंने कोरोना वायरस के नए मामलों के कारण बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को सिडनी के बजाय मेलबोर्न में कराये जाने के निर्णय की भी प्रशंसा की।





