”चंडीगढ़ करे आशिकी” पर गर्व महसूस कर रहे आयुष्मान

मुंबई । अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी आने वाली फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ पर गर्व महसूस कर रहे हैं। यह ‎फिल्म कोरोना काल में शूट होने वाली भारत में पहली मुख्यधारा की फिल्म बन गई है। आयुष्मान ने कहा ‎कि “आज मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि हमारी फिल्म कोरोनोवायरस के बीच फिल्म की शूटिंग पूरी करने वाली भारत की पहली फिल्म बन गई है।” उन्होंने कहा, “मुझे अपने निर्देशक और निर्माता अभिषेक कपूर और प्रज्ञा कपूर को इस बात का श्रेय देना है, जिन्होंने संसाधनों को इतनी लगन से और इतने प्रभावी ढंग से तैयार किया। यह आश्चर्यजनक लगता है कि हमने अपने गृहनगर चंडीगढ़ में इस उपलब्धि को हासिल किया। यह ‎फिल्म मेरे लिए बहुत खास फिल्म है और मैं इसे अगले साल सिनेमाघरों में दुनिया के साथ साझा करने का और इंतजार नहीं कर सकता।” बता दें ‎कि महामारी के बीच अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित प्रेम कहानी को सिर्फ 48 दिनों में चंडीगढ़ में शूट किया गया है।

शेयर करें