मैगजीन के लिए अनुष्का ने बेबी बंप संग कराया फोटोशूट, फैंस ने लूटाया प्यार

मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आए ‎दिन अपने बेबी बंप के साथ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने वोग मैगजीन के लिए अपने बेबी बंप संग फोटोशूट कराया है। इन तस्‍वीरों में अनुष्‍का बेहद प्‍यारी लग रही हैं और इंटरनेट पर उनकी ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। वोग ने अपने इंस्‍टाग्राम पर फोटोशूट की कई तस्‍वीरें साझा की हैं। इन तस्‍वीरों में अनुष्‍का अलग-अलग आउटफिट्स में नजर आ रही हैं और अलग अलग पोज दे रही हैं। उनके फैंस इन तस्‍वीरों पर खूब प्‍यार लुटा रहे हैं। वोग का यह जनवरी 2021 का इश्‍यु है। अपनी प्रेगनेंसी के बारे में बताया ‎कि अनुष्का ने बताया ‎कि ”जब आप गर्भवती होते हैं तो आप ऐसे लोगों से जुड़ते हैं जिनसे मिलने की अपने कल्पना भी नहीं होगी। सच कहूं तो मेरी जिंदगी में मौजूद हर मिला न सिर्फ मेरे दोस्त, ये सभी मेरी मदद के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं। उन सभी सवालों के लिए वो मौजूद रहे हैं। मुझे लगता है कि ये सिस्टरहुड से भी बढ़कर है।” बता दें कि कुछ ही महीने पहले अनुष्का और विराट ने सोशल मीडिया पर बताया कि वो जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। एक्ट्रेस जनवरी, 2021 में अपने बच्चे को जन्म देंगी।

शेयर करें