राहुल को एक और अवसर दिया जाता तो अच्छा होता : गंभीर

नई दिल्ली । पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि बल्लेबाज लोकेश राहुल को पारी की शुरुआत का एक और अवसर मिलना चाहिये था। राहुल को शुरुआत मैचों में खराब प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पांचवें मैच से बाहर कर दिया गया था। इस मैच में उनकी जगह कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ पारी शुरु की थी हालांकि यह प्रयोग भारतीय टीम के लिए अच्छा रहा और उसने अच्छी शुरुआत कर मैच जीत लिया। राहुल को बाहर रखने से टीम को एक अतिरिक्त गेंदबाज को शामिल करने का भी अवसर मिल गया। गंभीर ने कहा कि इस मैच में टीम इंडिया ने छह गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने की जरुरत को भी समझा है। राहुल ने सीरीज के शुरुआती चार मैचों में 1, 0,0 और 14 रन बनाए। इसी कारण उन्हें सीरीज के आखिरी मैच से हटा दिया गया था। उनके स्थान पर टी. नटराजन को टीम में जगह दी गई थी।
गंभीर ने साथ ही कहा, ‘भारतीय टीम छह गेंदबाजों के साथ उतरी, मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं। भारतीय टीम को हमेशा एक गेंदबाज की जरूरत थी। और उनके पास सिर्फ एक विकल्प था कि वह एक राहुल को बाहर कर एक गेंदबाज को शामिल करे और उन्होंने यही किया।’ गंभीर ने कहा, ‘किसी को बाहर करने से उन्हें फायदा नहीं होता। राहुल को तीनों एकदिवसीय मैचों के लिए जगह देनी थी क्योंकि अगर कोई फॉर्म में नहीं है तो उसे फॉर्म में लाने का एक ही तरीका है कि उसे और मौके दिए जाएं।’

शेयर करें