पंचायत चुनाव ने लिया हिंसा का रूप, अज्ञात आरोपियों ने कार में लगाई आग

कवर्धा। पंचायतों में होने वाले सरपंच चुनाव इन दिनों लोगों पर कुछ इस तरह हावी हो गया है कि ये उपद्रव का रूप ले लिया है। कुछ इसी प्रकार का मामला पिपरिया थाना अंतगर्त ग्राम पंचायत तमरुवा में सामने आया है। जहाँ सरपंच प्रत्याशी मुरली चन्द्राकर (निवासी आश्रित ग्राम चूचरूंगपुर) के कार में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा दिया गया। बताया जाता है कि वह मंगलवार रात करीब साड़े आठ बजे अपने कार से पंचायत तमरुवा आया था और अपने कार को पंचायत के सामने रखकर वह गांव में चुनावी प्रचार कर रहा था। लेकिन रात 9 बजे करीब अज्ञात लोगों द्वारा उनके कार में आग लगा दी गई है। कार में आग लगने से धामके के आवाज और उड़ते धुंवे को देखकर लोग वहाँ पर पहुंचे तो देखा कार में आग लग गई है। लोगों ने कार में लगी आग को बुझाने के लिए पास के मोटर पम्प की ओर पानी लाने के लिए दौड़े तो उसे भी पहले से ही आरोपियों द्वारा बंद कर दिया गया था। आग की चपेट में आने से कार के सभी भाग देखते ही देखते आग में जलकर राख हो गया। कार के डीजल टंकी खुला हुआ है। जिससे अंदाजा लगया जा रहा ही की कार से ही डीजल निकालकर उसमे आग लगया गया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *