बिना मास्क स्टेडियम में और मार्निंगवाक में निकले लोगों पर हुई कार्यवाही

दुर्ग ! आयुक्त हरेश मंडावी के द्वारा प्रातः 6.00 बजे से ही शहर के अनेक जगहों का भ्रमण कर सार्वजनिक जगहों, पार्क, आदि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान दादा-दादी,नाना-नानी पार्क के सामने स्थित दो टपरा होटल पर जुर्माने की कार्यवाही की गई । वहीं स्टेडियम के अंदर का निरीक्षण कर हाॅकी, अन्य खिलाड़ियों द्वारा बिना मास्क के खेला जिसके लिए खिलाड़ियों के कोच का चेतावनी दी गई । कार्यवाही के दौरान कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, स्वच्छता निरीक्षक, दरोगा सुरेश भारती, एवं अन्य टीम के सदस्य उपस्थित थे ।

पार्क, सार्वजनिक स्थान के साथ स्टेडियम का किया निरीक्षण-
आयुक्त मंडावी ने दादा-दादी, नाना-नानी पार्क क्षेत्र का भ्रमण कर वहाॅ पर बिना मास्क घूमने वाले पूनमचंद जैन, राकेश साहू को जुर्माना लगाकर उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव का पालन करने निर्देश दिये । इसके साथ ही उन्होेंने रवि शंकर स्टेडियम के अंदर का भी निरीक्षण किये । वहाॅ हाॅकी व अन्य खेल खेलने वाले खिलाड़ी बिना मास्क खेल रहे थे । उन्होनें खिलाड़ियों के कोच को बुलाकर उन्हें समझाईश देकर नोटिस दिया गया कि कोरोना संक्रमण का निरंतर मरीज बढ़ रहे हैं इसके रोकथाम और नियंत्रण के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन को सहयोग करें । बिना मास्क वाले खिलाड़ियों को कान पकड़ कर उठक-बैठक करायें ।

शेयर करें