कलेक्टर धर्मेश साहू की धर्मपत्नी श्रीमती उपमा साहू ने लगवाया कोरोना का पहला टीका

नारायणपुर :  कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम के अंतर्गत जिलेवासियों को कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर ने हेतु आज कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू की धर्मपत्नी श्रीमती उपमा साहू ने जिला अस्पताल पहुंचकर कोरोना का पहला टीका लगवाया। इस मौके पर कलेक्टर साहू भी उनके साथ थे। कलेक्टर साहू ने जिले में कोविड-19 टीकाकरण अंतर्गत वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी ली। कलेक्टर साहू ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, समाज प्रमुखों, व्यापारियों, सभी शासकीय कर्मचारियों एवं आमजन से आग्रह करते हुए कहा कि कोविड 19 की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, जिससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। 45 से 59 वर्ष के सभी लोग अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर जाकर कोविड-19 का टीका अवश्य लगाएं और अपने आसपास के लोगों को भी प्र्रेरित करें। उन्होंने यह भी कहा कि लोग कोविड 19 टीका लगाने के उपरांत भी दो गज दूरी, साबुन या सेनेटाईजर से हाथों को साफ रखना तथा मास्क अनिवार्य रूप से लगाने जैसे अनुशासन का पालन अवश्य करें।

शेयर करें