अमित शाह ने कार्यकर्ता के घर खाना खाया तो केजरीवाल बोले- मैंने ही रखा इनका ख्याल

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे प्रचार के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ट्विटर से भी विरोधियों को जवाब दे रहे हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को कहा है कि आपने जिस पार्टी का कार्यकर्ता के घर खाना खाया है, उसका पूरे 5 साल तक ख्याल मैंने ही रखा है.

चुनाव प्रचार के सिलसिले में वरिष्ठ बीजेपी नेता अमित शाह ने यमुना विहार में पार्टी कार्यकर्ता मनोज के घर में भोजन किया. इसके बाद अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि उनके परिवार की आत्मीयता और आतिथ्य के लिए वे हृदय से आभार व्यक्त करते हैं. अमित शाह ने कहा कि भाजपा एक राजनीतिक दल नहीं एक परिवार है, जिसका हर सदस्य इसकी असली शक्ति है. हम सभी को मिलकर सशक्त भाजपा-सशक्त भारत की कल्पना को साकार करना है.

अमित शाह के इस ट्वीट पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने जवाब देते हुए कहा कि आप बीजेपी समर्थकों से जरूर पूछिएगा 5 साल उनके बच्चों की पढ़ाई का ख्याल किसने रखा,उनके लिए 24 घंटे बिजली किसने की,जब आपने इतनी महंगाई कर दी तो उनके बिजली पानी बस यात्रा फ्री करके किसने उन्हें गले लगाया? ये सब मेरे दिल्ली परिवार के लोग हैं सर,मैंने इनका बड़ा बेटा बनके ख्याल रखा है.

केजरीवाल ने आगे कहा, “सर, आपको चुनाव के पहले अपनी गरज के लिए इनकी याद आयी, हम सब 2 करोड़ दिल्ली वाले एक परिवार की तरह हैं. पांच सालों में हमने मिलके दिल्ली को बदला है.”

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *