AAP की लहर में भी BJP ने बचा ली थी रोहिणी सीट, विजेंद्र गुप्ता को बने थे विधायक

Delhi Assembly Election 2020: रोहिणी विधानसभा सीट उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यहां के वर्तमान विधायक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विजेंदर गुप्ता हैं। 2015 के विधानसभा चुनाव में विजेंदर गुप्ता ने आप उम्मीदवार सीएल को 5367 वोटों के अंतर से शिकस्त दी थी। बीजेपी विधायक को 59866, जबकि आप के सीएल गुप्ता को 54499 वोट मिले थे।

इस सीट पर आप की तरफ से राजेश नामा बंसीवाला को टिकट दिया गया है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने फिर विजेंदर गुप्ता को उतारा है। कांग्रेस ने सुमेश गुप्ता को कैंडिडेट बनाया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में इस बार दिल्ली चुनाव में 1.46 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

रोहिणी सीट पर 2015 विधानसभा चुनाव के नतीजे

विजेंद्र गुप्ता (BJP) – 59866 वोट
सी एल गुप्ता एडवोकेट (AAP) – 59866 वोट

बता दें कि 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 में से 67 सीटें जीतकर इतिहास रचा था, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने सिर्फ तीन सीटें हासिल की थीं, तो कांग्रेस के खाते में कोई सीट नहीं आई थी। सात फरवरी को एक ही चरण में सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी। वोटिंग के तीन दिन बाद यानी 10 फरवरी को नतीजे आए थे।

8 फरवरी को वोटिंग, 11 फरवरी को आएंगे नतीजे
दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और नतीजे 11 फरवरी को आएंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी को होगी। इसके अलावा नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *