रायपुर। बिलासपुर में हवाई सेवा शुरू होने में देरी को लेकर दायर की गई जनहित याचिका पर बीते दिन सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने केंद्र व राज्य सरकार की एजेंसियों से 7 फरवरी तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। याचिका पर अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी। हाईकोर्ट की संयुक्त पीठ की सुनवाई में राज्य सरकार की तरफ से पैरवी करते हुए महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने बताया कि अभी टू सी हवाई सेवा का सेटअप चकरभाटा एयरपोर्ट पर उपलब्ध है। एक माह के भीतर इसे 3 सी एयरपोर्ट में तब्दील किया जा सकता है। राज्य शासन ने एक डीड जारी किया है। जिसमें विमानन कंपनियों से रुचि की अभिव्यक्ति भी मांगी गई है, जो 3 सी हवाई सेवा के लिए हैं। याचिकाकर्ता ने वकील ने कहा कि वर्ष 2017 में केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार के तत्कालीन सीएस विवेक ढांड को पत्र लिखकर 3 सी कैटेगरी का एयरपोर्ट विकसित करने के लिए भेजा था। फिलहाल तब कोई जवाब केंद्र को नहीं भेजा गया एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 2015 की बैठक में प्रस्ताव भी पास किया था।