अरमान जैन की शादी में धमाकेदार परफॉरमेंस देने के लिए तैयार हो रही हैं तारा सुतारिया

मुंबई । बॉलीवुड की नवोदित तारा सुतारिया अपनी फिल्मों को लेकर कम पर आदर जैन के अफेयर को लेकर ज्यादा चर्चा में है है। तारा का आदर संग घूमना-फिरना और उनके परिवार के साथ खास मौकों पर समय बिताना उन्हें लोगों की नजरों में ला रहा है। कुछ समय पहले आदर जैन के भाई अरमान जैन के रोके में कपूर परिवार के साथ-साथ तारा सुतरिया भी पहुंची थीं। अब लगता है कि वे अरमान जैन की शादी में धमाकेदार परफॉरमेंस देने के लिए तैयार हैं। पिछले कुछ दिनों से तारा सुतरिया को रणबीर कपूर के बांद्रा वाले घर के बाहर स्पॉट किया जा रहा है। तारा, आदर के भाई अरमान जैन के संगीत में परफॉर्म करने के लिए डांस रिहर्सल कर रही हैं। खबर है कि तारा के साथ आलिया भट्ट और करण जौहर भी अरमान जैन के संगीत में परफॉर्म करने वाले हैं। ये सभी इन दिनों डांस रिहर्सल कर रहे हैं। इसके अलावा करिश्मा कपूर भी इस शादी में परफॉर्म कर सकती हैं। ज्ञात हो कि अरमान जैन, करीना और करिश्मा के कजिन हैं। करीना कपूर की बुआ रीमा जैन के बड़े बेटे अरमान जैन ने अपनी गर्लफ्रेंड अनीसा मल्होत्रा की सगाई जुलाई 2019 को हुई थी। ये दोनों काफी समय से रिश्ते में हैं। जल्द ही ये दोनों शादी करने वाले हैं। इसी शादी में आदर जैन और तारा सुतारिया को अधिकारिक रूप से साथ देखा जाएगा।

शेयर करें

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *