रमजानी बाबा उर्स का समापन

बिलासपुर । हजरत रमजानी बाबा का 54वां सालाना उर्स पाक रविवार को समापन हुआ। पहले दिन संदल चादर अनिल टाह के निवास से निकाल कर शहर का भ्रमण करते हुए दरगाह शरीफ में चादर पोशी की रस्म अदायगी की गई। दूसरे दिन अजिमुशन तकरीर का आयोजन इशा के बाद में रखा गया। हजरत अल्लाम मुफ्ती जमीम अहमद साहब नागपुर ने मुल्क में अमन व शांति की दुआ मांगी। उर्स के आखरी दिन कुल शरीफ फ ातेहा व लंगर का आयोजन उर्स कमेटी के तत्वावधान में किया गया। लंगर में सभी धर्मो के लोग शामिल हुए। बाबा दरबार में अपनी अकीदत का नजराना पेश किया। उर्स समापन अवसर पर विधायक शैलेश पांडेय, सभापति शेख नजीरुद्दीन, अभय नारायण राय, तैयब हुसैन, जावेद मेमन, रामा बाघेल, अर्जुन सिंह, दरगाह कमेटी अध्यक्ष वशी खान, इमामा खान, बबला, इरफ ान अली, इंसान अली, सलीम अशरफ ी, मोहम्मद आदिल, मोती लाल, वजीर अली, सब्बा अली, शाबाज खान, वहाब खान, राजा, लियाकत अली व अन्य उपस्थित रहे।

शेयर करें

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *