बिलासपुर । रेलवे चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय निपनिया में स्कूली बच्चों व उसके अभिभावकों को जागरूक करने अभियान चलाया। अभियान के तहत चाइल्ड लाइन ने बच्चों से सम्बंधित समस्याओं, बाल अपराध, मानव तस्करी, भिक्षावृत्ति व गुमशुदा बच्चों के विषय पर विस्तार से जानकारी दी। बच्चे को यह भी समझाया गया कि माता-पिता की बात माननी चाहिए, जिद्द करके घर नहीं छोडऩा चाहिए। अभिभावकों को समझाइस दी गई की अगर कोई बच्चा रास्ते या कही भी अकेला दिखाई दे तो उससे बात कर समस्या जानने का प्रयास करना चाहिए। आशंका होने पर चालइल्ड लाइन की टोल फ्री नं. 1098, आरपीएफ सुरक्ष बल नं. 182 पर सम्पर्क कर बच्चों से संबंधित समस्या की जानकारी दे सकते है। कार्यक्रम में स्कू ल शिक्षिका सरोजना दुबे, गोदावरी साहू, जोहनलाल साहू, व रेल्वे चाइल्ड लाइन प्रोजेक्ट डारेक्टर नाजनीन अली, नीलिमा बंजारे, अल्का फ ाल्क, गीता सरकार, उपासना दुबे, अमित मरावी, नीलकमल भारद्वाज, गुलापा यादव व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।





