मॉर्निंग वॉक पर निकली युवती हो गई लापता

बिलासपुर । दिमागी तौर पर परेशानी युवती सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकली और फिर लापता हो गई। दरअसल शुक्रवार को पुलिस रक्षा टीम को सूचना मिली कि छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में एक युवती परिसर में घूम रही है जिसकी दिमागी हालत सही नहीं लग रही। सूचना पाकर रक्षा टीम तुरंत हाईकोर्ट पहुंची तो वहां उन्हें दिमागी तौर पर डिस्टर्ब वो युवती मिल गई, जो बहकी बहकी बातें कर रही थीं। उसे काफी समझा-बुझाकर रक्षा टीम अपने साथ लेकर महिला थाने पहुंची ।पुलिस ने पूछताछ के बाद उसके घर का ठिकाना ढूंढ निकाला। उप निरीक्षक सुनीता नाग रक्षा टीम ने खोजबीन कर 17 वर्षीय करीना मोहले का पता ढूंढ निकाला। सुरेंद्र मोहले और चांद बाई मोहले से मिलने के बाद पता चला कि पिछले 10 – 15 दिनों से करीना की दिमागी हालत ठीक नहीं लग रही थी। 1 दिन पहले यानी गुरुवार सुबह 6:00 बजे वो घर से मॉर्निंग वॉक के नाम पर निकली थी लेकिन फिर उसका कुछ पता नहीं चला । पुलिस ने माता-पिता को सलाह दी है कि वे अपनी बेटी का मानसिक उपचार सेंदरी स्थित मानसिक चिकित्सालय में कराएं । वहीं पुलिस ने गवाहों की मौजूदगी में करीना को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया है। समय रहते रक्षा टीम की मुस्तैदी के चलते नाबालिक युवती सुरक्षित अपने घर पहुंच गई नहीं तो उसकी दिमागी हालत जैसी थी वो किसी संकट में भी पड़ सकती थी। इसलिए करीना के माता-पिता ने पुलिस और रक्षा टीम के प्रति आभार जताया है।

शेयर करें

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *