टीम केजरीवाल में दिखेंगे नए चेहरे, कुछ पुराने चेहरों को भी मंत्रिमंडल में मिलेगी जगह

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की जीत के साथ मंत्रिमंडल के सदस्यों के नाम पर चर्चा शुरू हो गई है। शुरुआती दौड़ में कई नाम हैं। इसमें पिछली दो सरकारों में मंत्री रहे सभी नेताओं के साथ नई सूची में नए लोगों के नाम भी शामिल हैं। हालांकि, पार्टी आधिकारिक तौर इस बारे में कुछ भी कहने से फिलहाल बच रही है। दूसरी ओर बुधवार को विधायक दल की बैठक होगी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार आप के सभी बड़े नेता जीते हैं। पिछली बार मंत्री रहे मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, राजेंद्र पाल गौतम, इमरान हुसैन ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को शिकस्त दी है। वहीं, लोक सभा चुनाव में उम्मीदवार रहे व आप के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडेय, आतिशी व राघव चड्ढा भी विधान सभा पहुंचने में सफल रहे हैं। वहीं, सिख समुदाय से जरनैल सिंह लगातार तीसरी बार विधायक बने हैं। इससे आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को मंत्रियों के नाम तय करने में काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है। दिलचस्प यह कि पार्टी का अगला पड़ाव दो साल बाद होने वाला पंजाब विधान सभा चुनाव बनने जा रहा है। ऐसे में इस बार विधायक बनने से जरनैल सिंह की दावेदारी मजबूत है। वह सिख समुदाय का चेहरा हैं। इसके अलावा 2013 की आप सरकार में मंत्री रहे गिरीश सोनी व राखी बिडलान भी लगातार तीसरी बार विधायक बनी हैं।
एलजी से मिलेंगे एके
अरविंद केजरीवाल आज सुबह उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात करेंगे। चुनावी जीत के बाद अनिल बैजल से ये पहली औपचारिक मुलाकात होगी। उपराज्यपाल से मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल के घर पर एक बैठक होगी, जिसमें उन्हें विधायक दल का नेता चुना जाएगा।

शेयर करें

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *