मुंबई । रियल स्टोरी पर केंद्रित फिल्म छपाक में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण माइथोलॉजिकल कहानी पर आधारित महाभारत में काम करने वाली हैं। इस फिल्म में दीपिका द्रौपदी की भूमिका में दिखाई देंगी। महाभारत फिल्म को लेकर चार महीने पहले ही खबर सामने आ चुकी थी लेकिन उसके बाद से फिल्म पर कोई चर्चा नहीं हुई। फिल्म को लेकर अब दीपिका पादुकोण ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका ने अपनी आने वाली फिल्म महाभारत को लेकर बात की है। दीपिका पादुकोण ने कहा- ‘मैं फिल्म का बज बनाने के लिए अनाउंसमेंट करने में विश्वास नहीं रखती। मैंने इस प्रोजेक्ट को काफी सोच-समझकर लिया है। मैं छपाक के प्रमोशंस में व्यस्त थी, इसलिए इस फिल्म के लिए बैठकर डिस्कशन करने का वक्त नहीं था। हमें अभी कास्ट और क्रू भी फाइनल करने हैं।’
महाभारत में दीपिका दूसरी बार बतौर प्रोड्यूसर भी काम करेंगी। उन्होंने फिल्म की जिम्मेदारी पर बयान देते हुए कहा- महाभारत को बनाना दूसरी फिल्मों की तरह नहीं है। प्रोडक्शन स्केल से लेकर बजट और कॉस्ट्यूम्स तक, इसमें पांच गुना ज्यादा मेहनत लगेगी। मैं कम समय में इसे नहीं कर सकती। ये मेरी अब तक का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है।’ इस फिल्म को दीपिका मधु मंटेना के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगी। गौरतलब है कि जनवरी में रिलीज जोया अख्तर निर्देशित छपाक में भी दीपिका ने एक्टर के अलावा बतौर प्रोड्यूसर भी काम किया था। यह प्रोड्यूसर के तौर पर उनकी पहली फिल्म थी। भले ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई कुछ खास नहीं रही लेकिन बजट के मुताबिक फिल्म ने दूसरे माध्यमों से अपनी लागत निकाल ली थी। फिल्म को फिल्म आलोचकों और दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया था।