छुईखदान शासकीय शराब दुकान में हुये चोरी में 4 आरोपी गिरफ्तार

गार्ड ही निकला चोरी का मास्टर माईन्ड
राजनांदगांव। प्रार्थी राकेश वर्मा पिता भागीरथी वर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी कातुलवाही थाना छुईखदान जो स्थानीय शराब दुकान का कर्मचारी है, ने थाना छुईखदान में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 9-10 फरवरी की दरम्यानी रात छुईखदान शासकीय शराब दुकान से विदेशी शराब की बिक्री राशि 8,69,110 रूपये एवं देशी शराब की बिक्री राशि 15,62,640 रूपये कुल रकम 24,31, 750 रूपये को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गये व शराब दुकान में लगे सीसीटीव्ही के डीव्हीआर बाक्स को भी साथ ले गये है। सूचना पर थाना छुईखदान में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमंाक 27/2020 धारा 457, 380 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उपरोक्त अपराध की सूचना तत्काल थाना प्रभारी छुईखदान द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग क्षेत्र, दुर्ग विवेकानंद सिन्हा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीएस धु्रव के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ गोरखनाथ बघेल के नेतृत्व में टीम का गठन कर लगातार आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। घटना स्थल निरीक्षण से यह प्रतीत हो रहा था कि घटना को अंजाम देने में किसी न किसी शराब दुकान के ही कर्मचारी का हाथ रहा है, क्योंकि पूछताछ पर चाबी के गुच्छे से मुख्य द्वार पर लगाने वाले ताला का एक चाबी गायब था एवं लॉकर का चाबी को भी बंद करने के बाद एक निश्चित स्थान पर दुकान के अंदर ही छपाकर रखा जाता था, जिसको देखते हुये शराब दुकान में कार्यरत कर्मचारियों एवं उनके मित्रों से पूछताछ किया गया। इसी पूछताछ पर दिलीप यादव ने बताया कि शराब दुकान का गार्ड मानक राम जंघेल ने 4-5 लाख रूपये जुंए में जीतने की बात घटना की रात बताया था। इस संबंध में मानक राम जंघेल से पूछताछ करने पर वह घटना को अंजाम देना स्वीकार करते हुये अपने अन्य साथी पुनीत राम जंघेल, मोहित यादव एवं मोहन पाल के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपी मानक राम जंघेल पिता विजय लाल जंघेल उम्र 31 वर्ष निवासी गमानपर थाना छुईखदान जिला राजनांदगांव, पुनीत कुमार जंघेल पिता केदार जंघेल उम्र वर्ष, मोहित यादव पिता होरीराम यादव उम्र 26 वर्ष एवं मोहन मेहत्तरपाल उम्र 24 वर्ष तीनो निवासी विचारपुर थाना छुईखदान जिला राजनांदगांव को गिरफ्तार कर आरोपियों से 22,79,810 रूपये एवं सीसीटीव्ही के डीव्हीआर बाक्स को जप्त किया गया है। घटना को खुलासा करने व आरोपियों को गिरफ्तार करने में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खैरागढ़ जीसी पति, थाना प्रभारी छुईखदान निरीक्षक रामेश्वर देशमुख, थाना प्रभारी साल्हेवारा निरीक्षक व्यास नारायण चुरेन्द्र, थाना प्रभारी खैरागढ़ निरी. लोमेश सोनवानी एवं साईबर सेल प्रभारी उप निरी. भोला सिंह एवं उनके टीम के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा रातदिन का मेहनत से यह अपराध को खुलासा कर अंतिम पडाव तक ले जाने एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गये रकम बरामद करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *