दुर्ग नगर निगम द्वारा कराया जाएगा ड्रोन एरियल मेपिंग सर्वे

ड्रोन सर्वे कार्यशाला में व्यवस्थित शहर के लिए दी गई जानकारी

दुर्ग. नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा आज डाटा सेंटर में ड्रोन एरियल मेपिंग सर्वे हेतु मेयर इन काउंसिल का कार्यशाला आयोजित किया गया । कार्यशाला में शहर विधायक मान0 अरुण वोरा जी के साथ महापौर धीरज बाकलीवाल एवं एमआईसी लोक कर्म प्रभारी श्री अब्दुल गनी, विद्युत यांत्रिकी प्रभारी भोला महोेबिया, स्वास्थ्य प्रभारी मो0 हमीद खोखर, शिक्षा प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया, गरीबी उपशमन प्रभारी शंकर सिंह ठाकुर, महिला एवं बाल विकास प्रभारी सुश्री जमुना साहू, कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, छ0ग0 स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय भिलाई के सहा0 प्राध्यापक श्री मनीष सिन्हा एवं अन्य उपस्थित थे।
मान0 विधायक के मार्गदर्शन में महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा शहर की बेहतर मूलभूत सुविधा के लिए एक अच्छी कार्य योजना और प्लान के लिए शहर के पूरे 60 वार्डो का सर्वे कराने की मंशा के अनुरुप ड्रोन एरियल मेपिंग सर्वे का कार्यशाला नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा कराया गया। छ0ग0 स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय भिलाई के सहा0 प्राध्यापक ने ड्रोन एरियल मेपिंग सर्वे के संबंध में बताया कि इस सर्वे से पूरे शहर का नक्शा, ड्रेनेज, नालियों, तालाब, नाला, सड़कें, बड़े शापिंग काम्पलेक्स, बड़े आवासीय भवन, और मकानों का वर्गक्षेत्रफल सहित अन्य सभी जानकारी प्राप्त हो सकेगी। इस सर्वे के माध्यम से हम नगर निगम के शहर वासियों को एक बेहतर मूलभूत सुविधा प्रदान कर सकेगें। महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित कर कहा नगर निगम का हित और शहर वासियों के हित के लिए ड्रोन एरियल मेपिंग सर्वे जल्द प्रारंभ कराया जाए ।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *