जीएसटी सबसे बड़ा पागलपन: सुब्रमण्यम स्वामी

हैदराबाद। बीजेपी के दिग्गज नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने जीएसटी को 21वीं सदी का सबसे बड़ा पागलपन बताया है। उन्होंने कहा कि देश को 2030 तक ‘महाशक्ति बनने के लिए सालाना 10 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ आगे बढऩा होगा। स्वामी ने पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिंह राव को उनके कार्यकाल में किए गए सुधारों के लिए देश का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न दिए जाने की भी मांग की। स्वामी यहां प्रज्ञा भारती ने कहा कि समय-समय पर हालांकि देश ने आठ प्रतिशत आर्थिक वृद्धि दर हासिल की है, लेकिन कांग्रेस नेता द्वारा आगे बढ़ाए गए सुधारों में आगे कोई बेहतरी नहीं दिखाई दी। स्वामी ने कहा, ‘ऐसे में हम उस 3.7 प्रतिशत (निवेश इस्तेमाल के लिए जरूरी दक्षता कारक) को कैसे हासिल करेंगे। इसके लिए एक तो (हमें जरूरत है) भ्रष्टाचार से लडऩे की और दूसरे निवेश करने वालों को पुरस्कृत करने की जरूरत है। आप उन्हें (निवेशकों को) आयकर और जीएसटी, जो कि 21वीं सदी का सबसे बड़ा पागलपन है, इसके जरिए आतंकित मत कीजिए।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *