सिडनी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि उनकी टीम शुक्रवार को यहां महिला टी20 विश्व कप में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को कड़ी टक्कर देने के इरादे से उतरेंगी। हरमनप्रीत ने कहा कि भारतीय टीम अगर सकारात्मक होकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती है तो किसी भी टीम को हरा सकती है। हरमनप्रीत ने कहा कि सकारात्मक रुख भारतीय टीम का सबसे अच्छा पक्ष है और उनकी टीम टूर्नामेंट के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से खेलने के लिए बेताब है।
हरमनप्रीत ने कहा, ‘हम पहले मैच को लेकर बेहद उत्साहित हैं और इसके सकारात्मक पक्षों पर ध्यान दे रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम ऐसी है जो किसी भी टीम पर दबाव बना सकती है। हरमनप्रीत के अनुसार धीमी पिच और भारतीय प्रशंसकों के समर्थन का भी टीम को लाभ मिलेगा। हरमनप्रीत ने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि भारत में सभी क्रिकेट को चाहते हैं। हम जहां भी जाते हैं वहां हमें प्रशंसकों का प्यार मिलता है और हम फिर से उनके समर्थन की उम्मीद कर रहे हैं।’ इससे पहले उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा था कि उनकी टीम प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों से भरी हुई है और यही उसकी ताकत है।
गिरजा/20फरवरी ईएमएस