वोडा और एयरटेल का और बढ़ सकता है एजीआर बकाया

मुंबई । दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया और एयरटेल को और परेशा‎नियों का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी के मुता‎बिक दूरसंचार कंपनियों पर अजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) की बकाया रकम का बोझ और बढ़ सकता है। दूरसंचार ‎विभाग (डीओटी) अब ‎वित्तीय वर्ष 2018 और 2019 के लिए भी बकाया रकम का ‎हिसाब कर रहा है। लाइसेंस फीस, इंटरेस्ट और पेनल्टी के तौर पर 92,642 करोड़ रुपए का एजीआर बकाया रकम ‎वित्तीय वर्ष 2017 तक का है। हालांकि 70,869 करोड़ रुपए का बकाया स्पेक्ट्रम यूसेज चार्ज इस वर्ष जनवरी तक का है। जानकारी ‎मिली है ‎कि एजीआर की बकाया रकम 2016-17 तक को जोड़ा गया है। अब हम इसके बाद की अवधि के लिए ब्याज और जुर्माने सहित बकाया राशि का आकलन कर रहे हैं। ‎विभाग से जुड़े एक अ‎धिकारी का कहना है ‎कि आशंका व्यक्त की जा रही है ‎वित्तीय वर्ष 2019 तक के नए कैलकुलेशन से एजीआर की बकाया रकम 40 फीसदी तक बढ़ सकती है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *