महिला सुरक्षाकर्मी के साथ डांस करती नजर आयीं जेमिमा

मेलबर्न। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स खेल के साथ ही संगीत में भी खासी रुचि रखती है। जेमिमा गिटार बजाती हैं और साथी खिलाड़ियों के साथ गाने गाते हुए कई वीडियो पोस्ट कर चुकी हैं। आजकल टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे में खेल रही जेमिमा यहां भी पीछे नहीं हटी और एक महिला सुरक्षाकर्मी के साथ नाचती नजर आयीं। आईसीसी के साझा किए गए वीडियो में ना सिर्फ जेमिमा खुद नाचीं दिखीं बल्कि उसने सुरक्षाकर्मी को भी अपने साथ नचाया।
इस वीडियो में जेमिमा स्टेडियम की गली में महिला सुरक्षाकर्मी के साथ नाच रही हैं। वह सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आजकल के गाने ‘ट्विस्ट’ पर डांस कर रही थी जिसका हुक स्टेप जेमिमा ने सुरक्षाकर्मी को भी सिखाया। इस वीडियो को प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं। केवल 17 साल की उम्र में भारतीय टीम में पदार्पण करने वाली जेमिमा ने अपने छोटे क्रिकेट करियर में ही कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। अंडर19 क्रिकेट में स्मृति मंधाना के बाद जेमिमा एकदिवसीय प्रारुप में दोहरा शतक लगाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर हैं। उन्होंने साल 2017 में सौराष्ट्र के खिलाफ 63 गेंदों में 202 रन बनाए थे। जेमिमा टी20 प्रारुप में अर्धशतक लगाने वाली सबसे युवा महिला क्रिकेटर हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *