एसबीआई कार्ड्स ने आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से जुटाये 2,769 करोड़

नई दिल्ली। एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज ने दो मार्च को आईपीओ के खुलने से पहले 74 एंकर निवेशकों से 2,769 करोड़ जुटाएं हैं। एंकर निवेशक वे संस्थागत निवेशक होते हैं, जिन्हें प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के खुलने से पहले ही उसमें हिस्सेदारी की पेशकश कर दी जाती है। कंपनी ने बताया कि सिंगापुर सरकार, मनीटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर,एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल और बिड़ला म्यूचुअल फंड इन एंकर निवेशकों में शामिल हैं। इन्हें आईपीओ की कीमत के दायरे की ऊपरी सीमा 755 रुपये प्रति शेयर की दर से पेशकश की गई । इन 74 एंकर निवेशकों में 12 म्यूचुअल फंड शामिल हैं और इन्हें कुल 3,66,69,589 शेयर आवंटित हुए है। इन शेयरों का कुल मूल्य 2,768.55 करोड़ रुपये है। कंपनी का आईपीओ दो मार्च को खुलकर पांच मार्च तक खुला रहेगा। इसके लिए कीमत दायरा 750 से 755 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। एसबीआई कार्ड्स को आईपीओ से नौ हजार करोड़ जुटने की उम्मीद है। एसबीआई कार्ड्स में भारतीय स्टेट बैंक की 76 प्रतिशत हिस्सेदारी है। शेष हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप के पास है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *