रायपुर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक की अध्यक्ष श्रीमती सत्यबाला अग्रवाल ने भेंटकर 14 मार्च को आयोजित किये जा रहे स्त्री शक्ति सम्मान समारोह के लिए आमंत्रित किया। श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक के रजत जयंती वर्ष में आयोजित इस सम्मान समारोह में देश एवं प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों जैसे सामाजिक, खेल, शिक्षा, कला, चिकित्सा, पत्रकारिता और गायन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को स्त्री शक्ति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि इस सम्मान समारोह का आयोजन लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक, सूर्या सामाजिक कल्याण समिति और छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।