मुंबई । महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को रविवार को होने वाले टी20 विश्व कप फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की सलाह दी है। सचिन ने कहा कि सकारात्मकता के साथ मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें पर किसी प्रकार का दबाव न लें। भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है और यहां उसका मुकाबला मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया से है। ऐसे में सभी की नजरें इस मुकाबले पर टिकीं हैं। भारतीय टीम ने सभी लीग मैच जीतकर फाइनल में जगह बनायी है। वहीं दूसरी ओर मेजबान टीम को घरेलू मैदान का लाभ मिलेगा। भारतीय टीम को सेमीफाइनल में हुई बारिश के कारण बिना खेले ही खिताबी मुकाबले में जगह मिली है। सचिन ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान अपने संदेश में महिला क्रिकेटरों से कहा कि उसी लय में बने रहिये और मैदान पर एकजुट होकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करिये। भारत में आपको इस ट्रॉफी के साथ देखना अच्छा रहेगा।