बालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (न.पा.) श्रीमती रानू साहू ने जिले में नगर पालिका आम निर्वाचन 2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शंातिपूर्वक सम्पन्न कराने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में निर्वाचन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने नगर पालिका निर्वाचन 2019 के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों से कहा कि वे निर्वाचन के दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री एम.एल.कोटवानी मौजूद थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने राज्य निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुरूप मतदान तथा मतगणना दलों का प्रशिक्षण, सेक्टर आफिसरों द्वारा मतदान केन्द्रों का भ्रमण, यातायात व्यवस्था, निर्वाचन सामग्री, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम(जाबो), सम्पत्ति विरूपण आदि कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सेक्टर आफिसर मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदान केन्द्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएॅ सुनिश्चित कराएॅ। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन करें। निष्पक्ष रहें और निष्पक्ष दिखें।
कलेक्टर ने समय सीमा के प्रकरणों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की और शेष प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से समय सीमा में करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री ए.के.वाजपेयी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर.पोर्ते, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश कुमार चन्द्राकर, एस.डी.एम. बालोद श्रीमती सिल्ली थामस, एस.डी.एम. डौण्डीलोहारा श्री आर.एस.ठाकुर, एस.डी.एम. गुण्डरदेही डॉ. प्रियंका वर्मा, नोडल अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।