नई दिल्ली। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए दवाओं और अन्य आवश्यक सामग्रियों का विनिर्माण करने वाली कंपनियों को 20 करोड़ डॉलर यानी करीब 1,480 करोड़ की मदद मुहैया कराने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। एडीबी ने कहा कि यह राशि आपूर्ति श्रृंखला वित्तपोषण कार्यक्रम के जरिये मुहैया होगी। यह राशि कुछ सप्ताह के भीतर चुनिंदा कंपनियों को दी जाएगी। वाणिज्यिक बैंकों की साझेदारी में एडीबी की यह मदद एशिया और प्रशांत क्षेत्र में ऐसी कंपनियों को क्षमता विस्तार के लिये आवश्यक पूंजी की व्यवस्था करेगी। एडीबी के व्यापार एवं आपूर्ति श्रृंखला वित्त पोषण के प्रमुख स्टीवन बेक ने कहा, इस संक्रमण से जूझने में महत्वपूर्ण कंपनियों को यह मदद दी जाएगी। हम उन कंपनियों की मदद करना चाह रहे हैं, जो उत्पादन बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।’’