बर्मिंघम। भारत की पीवी सिंधु ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गयी हैं। सिंधु ने महिला एकल में सुंग जि ह्यून को आसानी से 21-19 21-15 से हराया। अब क्वार्टरफाइनल में सिंधु का सामना जापान की चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा और डेनमार्क की लिने होजमार्क के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता खिलाड़ी से होगा। वहीं पुरुष एकल मुकाबले में भारत के ही लक्ष्य सेन हार के साथ ही बाहर हो गये। लक्ष्य को डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने सीधे गेम में हराया। लक्ष्य को पुरुष एकल के दूसरे दौर के मैच में डेनमार्क के खिलाड़ी ने 17-21 18-21 से पराजित किया।
वहीं महिला एकल में भारत की अनुभव खिलाड़ी साइना नेहवाल पहले ही बाहर हो गयीं थीं ऐसे में भारत की एकमात्र उम्मीद अब सिंधु से है।
पुरुष और महिला एकल के अन्य खिलाड़ियों के अलावा मिश्रित युगल में भी भारतीय खिलाड़ी हार के साथ ही बाहर हो गये हैं।