बैतूल । रजक समाज बैतूल द्वारा हरिशंकर सिसोदिया के निवास सदर, बैतूल में रजक समाज की सक्रिय कार्यकर्ता श्रीमती ललिता आशीष जी सिसोदिया के नेतृत्व में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें संत गाड़गे जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर, गुलाल से तिलक कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात रजक समाज बैतूल के अध्यक्ष तुलसी मालवी द्वारा समस्त सामाजिक बंधुओं, माताओं एवं बहनों को होली की बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ देकर “कोरोना वायरस” से बचाव के उपायों के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि इससे डरने की आवश्यकता नहीं है। हम स्वच्छ जीवन शैली से अपनी रोगप्रतिरोध क्षमता को बढ़ाकर इससे सुरक्षित रह सकते हैं। उन्होंने यह नारा दिया कि “कोरोना वायरस का एकमात्र निदान, संत गाड़गे जी महाराज का स्वच्छता अभियान।” उन्होंने भारत की सांस्कृतिक परम्परा अंतर्गत एक-दूसरे से हाथ न मिलाकर परस्पर अभिवादन के लिए प्रणाम के महत्व पर प्रकाश डाला। उपाध्यक्ष श्रीमती शारदा पटने जी द्वारा हवन पूजा आदि के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ” कोरोना वायरस” के प्रति जागरूक कर संबोधित किया गया। इसके बाद उपस्थित व्यक्तियों द्वारा एक-दूसरे को तिलक-गुलाल लगाकर होली की खुशियाँ बाँटी गई।
कार्यक्रम में संजू सोलंकी (उपाध्यक्ष), राजन सिसोदिया (उपाध्यक्ष), सुरेश उदयपुरे (संयोजक), अनिल सोलंकी (सहकोषाध्यक्ष), राकेश एनिया (विशेष सचिव), राजा उदयपुरे (संयुक्त सचिव), जय मालवी (मीडिया प्रभारी), राजकुमार बावसे, मोहन मौखेड़े, अशोक तायवाड़े, रविन्द्र शेवाने, संजय जागरे, सतीश जागरे सहित विभिन्न रजकवीर एवं रजकशक्तियाँ उपस्थित हुए। अंत में स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।